बैरिया थाना क्षेत्र के मलाही नहर चौक के पास 6 सितंबर की रात करीब 9 बजे सामने आए चाकूबाजी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना के बाद घायल विवेक पटेल को पुलिस ने बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया था। आज 7सितंबर को डीएसपी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि विवेक पटेल ने खुद ही अपने शरीर पर चाकू से हमला किया था और गांव के ही एक व्यक्ति को फंसाने की साजिश रची थी।