सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से ऑटो चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोमवार दोपहर करीब दो बजे प्रेस रिलीज जारी कर पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध तकनिकी साक्ष्य एकत्रित करते हुए मामले का उद्भेदन किया गया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम निरजन कुमार साव और अनिल कुमार उर्फ बाला बताया जा रहा है।