पीएचई विभाग का अधिकारियों के साथ जिला सलाहकार डॉ रामगोपाल नागर ने सुठालिया क्षेत्र के उमरेड तरेनी सलेपुर में बुधवार को शाम 5:00 बजे हर घर जल प्रमाणीकरण अभियान चलाकर बंद नल जल योजना को शुरू कराया ।वहीं ग्रामीणों को जल संवर्धन जल संरक्षण और जल बचाने को लेकर संकल्प भी दिलाया।