वारसलीगंज की जनता को बेहतर रोजगार की व्यवस्था के लिए डीएम ने बयान जारी किया है। जहां वारसलीगंज प्रखंड में 36 एकड़ जमीन को उद्योग विभाग के लिए चिन्हित किया है। लोगों को रोजगार भी मिलेगा और विकास का भी काम होगा। मंगलवार को या जानकारी 5:00 बजे दी गई है।