बटियागढ ब्लॉक के बरी कनोरा गांव में एक किराना दुकान में आग लग गई ,आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया वन्ही दुकान संचालक दामोदर साहू भी आग में झुलस गया,घटना के बाद परिजनों की मदद से घायल दुकान संचालक दामोदर साहू को इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा लाया गया यहां उसका उपचार किया गया घटना पर आज। रजपुरा थाना पुलिस ने आज गुरुवार दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया