मांडू आरा डुमरबेडा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कक्षा 8 के 22 बच्चों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय आरा के 3 बच्चों को साइकिल वितरण किया गया और वही तिवारी महतो ने विद्यालय के बच्चों संबोधित करते हुए कहा की यह साइकिल आप लोगों को रोज विद्यालय आने जाने के लिए दिया जा रहा है ताके आप सभी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके I