बुजुर्गों के तीर्थाटन के लिए संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत 12वां जत्था डाडी प्रखंड के रेलीगढ़ा शिव मंदिर से रवाना हुआ,इस जत्थे में रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत के कुल 65 तीर्थयात्री सम्मिलित हैं। सांकेतिक रूप से पाँच श्रद्धालुओं के पाँव पाखरकर एवं पुष्पवर्षा कर उन्हें अयोध्या राम जन्मभूमि, काशी, प्रयागराज (संगम) और विंध्याचल दर्शन हेतु विदा किया