माजदा चालक द्वारा अपने वाहन में बिना सांकेतिक लाईट जलाये लापरवाही पूर्वक चलाकर दांहिने तरफ अचानक मोड दिया गया जिससे मोटर सायकल सवार माजदा के पीछे टकरा गया जिससे मोटर सायकल चालक खूब लाल जोशी की मृत्यु हुई एवं मोटर सायकल के पीछे बैठे रेवाराम तारम को गंभीर चोटे आया था,मृतक के परिजनों ने डौंडीलोहारा थाने में माजदा चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।