शनिवार दोपहर 2 बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान पता चला कि फतेहपुर मंडाव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा तिघरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। विद्यालय की दीवार से सटे क्षेत्र में गांव की नालियों का गंदा पानी जमा हो रहा है। यह जलजमाव अब तालाब का रूप ले चुका है। विद्यालय में 200 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।