ग्राम बरगाय में दहेज प्रताड़ना से दुखी होकर विवाह के तीन महीने बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने गुरुवार को मामले में पति सहित चार ससुरालजनों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह 07 बजे पुलिस के बताया कि मृतका रूकमणि पत्नी शिवम शर्मा निवासी पेता गांव ने 5 अगस्त को अपने मायके बरगाय में घर पर फाँसी लगा ली थी।