हिनोता गैसाबाद मार्ग पर पुलिया के पसंद बाइक सवार युवक गाय से टकराकर अनियंत्रित होकर गिर गए,घटना में घायल आशीष आदिवासी उम्र 28 वर्ष और सुनील आदिवासी उम्र 25 वर्ष को इलाज के लिए आज शुक्रवार सुबह करीब 11।30 बजे इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा गया,जंहा उनका उपचार किया गया।