ग्राम पंचायत चरबरा के सरपंच रोजगार सहायक ऋतुराज यादव को सचिवीय प्रभार से हटाने की मांग को लेकर बुधवार को दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े से शिकायत की हैं। गुरुवार दोपहर 01 बजे सरपंच कप्तान सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 माह अगस्त में मैने सरपंच का पदभार ग्रहण किया था। यह कि पदभार के दिनांक से अभी तक ग्राम पंचायत में सचिव पद पर तीन साल में आठ सचिव की नियुक्ति हुई।