उदयपुर जिले में भारी बारिश की संभावित चेतावनी को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने शनिवार, 30 अगस्त को विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश नगर निगम उदयपुर परिसीमा को छोड़कर जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों (प्री-प्राइमरी से 12वीं तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों (नगर निगम क्षेत्र समेत) में लागू रहेगा।