नगर में रविवार को खाटू श्याम की निशान यात्रा धूमधाम और श्रद्धा भाव से निकाली गई। यात्रा के दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्री श्याम सत्संग मंडल और श्री श्याम युवा मित्र मंडल की ओर से सोमवार रात नई अनाज मंडी में श्री श्याम कृपा संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोलकाता के भजन गायक शुभम व रूपम श्याम बाबा का गुणगान करेंगे।