राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 4 सितम्बर, गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। यह जनसुनवाई आमजन की परिवेदनाओं व समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु की जा रही है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर माह के प्रथम गुरुवार को यह जनसुनवाई आयोजित की जा रही है।