काशीचक प्रखंड के डेढगाँव निवासी मसूदन ठाकुर के घर में अचानक आग लग गई । तेज पछुआ हवा के कारण आग ने चंद मिनटों में रौद्र रूप धारण कर लिया । जिससे छप्पड़ समेत घर में रखा गल्ला, कपड़ा , नकदी समेत अन्य जरुरत का सामान जलकर राख हो गया । मौके पर रहे युवकों ने सक्रियता दिखाते हुए समरसेबुल पंप की सहायता से आग पर काबू पाया।