पालिका दल्ली राजहरा क्षेत्र की जर्जर सड़कों की समस्या को देखते हुए टी ज्योति पार्षद ने रेलवे स्टेशन रोड़ जहां से नगर के नागरिकों को आवागमन होने में असुविधा होता था टी ज्योति द्वारा निरिक्षण करने पर 7 गड्ढे गया, गड्ढों को पाटने पर दुर्घठनाए होने की संभावनाएं कम होगी व आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।