सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा दिखाना भी पुलिस का फर्ज है—इसी सोच के साथ जवा थाना प्रभारी कमलेश साहू सोमवार को सड़क पर उतरे और स्वच्छता व ट्रैफिक जागरूकता अभियान की कमान संभाली। गंदगी देख खुद मैदान में उतरे T.I.जवा बाजार में फैली गंदगी को देखकर थाना प्रभारी ने लोगों को समझाया कि साफ-सफाई नगर पंचायत ही नहीं, हर नागरिक की जिम्मेदारी है।