गभाना तहसील क्षेत्र के गांव नगला पदम में रविवार दोपहर को तीन बजे से रामलीला कमेटी के तत्वावधान में भव्य राम बरात का आयोजन किया गया। आकर्षक झांकियों, बैंड-बाजों और आतिशबाजी के बीच निकली इस शोभायात्रा ने पूरे गांव को राममय कर दिया। राम बरात में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की झांकियां मुख्य आकर्षण रहीं।