बुधवार शाम लगभग 5:00 बजे कुचाई प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ करम पर्व मनाया गया. इससे पूर्व बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए व्रत रख कर करम डाली की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद पूजा स्थान के चारों ओर मांदर की थाप पर पारंपरिक करमा गीत गाकर नाचते हुए परिभ्रमण किया गया. इधर प्रखंड क्षेत्र के डोरों, अरूवां, सेरेंगदा, जामदा,