शनिवार को जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर वाह्य न्यायालयों में आयोजित किए गए राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 225098 मुकदमों का निस्तारण किया गया एवं समस्त मामलों में अर्थ दंड एवं सेटलमेंट धनराशि के रूप में 28 करोड़ 37 लाख 32 हजार 134 रुपया वसूल किया गया है।उक्त के संबंध में शाम 5:00 बजे के लगभग जनपद न्यायालय से जानकारी मिली है।