भारी बारिश ने इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर इस दौरान भयावह नजारा दिखा जब बिजली उपकरणों से ही झरना बहने लगा। प्लेटफार्म पर लगे बिजली के पंखे और लाईट से ही झरना बहने लगा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना गुरुवार रात 9 बजे करीब की है। समय रहते GRP ने विद्युत सप्लाई बंद कराई, अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।