जिले के दतिया-दिनारा रोड पर बुधवार रात्रि में 10 बजे के आसपास एक बाइक चालक गाय से टकरा गया। इस हादसे में गाय व बाइक चालक दोनों घायल हो गए। घायल बाइक चालक राहगीरों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां पर उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार हथलई निवासी बाइक चालक जब दतिया-दिनारा रोड पर जा रहा था। तभी उसकी बाइक के सामने अचानक गाय आ गई और बाइक गाय से टकरा गई।