हटा बटियागढ़ मार्ग पर कृषि उपज मंडी के पास सवारीयो से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो सवार तीन लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा गया घायलो में दिनेश पटेल,कनई पटेल और हरिचरण पटेल निवासी सतरिया शामिल हैं।,घटना आज शुक्रवार दोपहर 12,30 की बताई गई है, घटना की सूचना हटा थाना पुलिस को भी दी गई,