खुर्जा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की माधव बस्ती ने संघ शताब्दी वर्ष विजयदशमी उत्सव मनाया। यह आयोजन एकलव्य शाखा प्राथमिक स्कूल नंबर 1 में हुआ, जहाँ सामर्थ्य (नगर सह संघचालक), राजेश पचौरी (कार्यक्रम अध्यक्ष) और मुख्य वक्ता कुलदीप (विभाग ग्राम विकास संयोजक) ने शस्त्र पूजन किया, कार्यक्रम मंगलवार सुबह 9:00 बजे प्रारंभ हुआ