इटियाथोक और एसओजी पुलिस ने अपहरण की घटना की झूठी सूचना देने के मामले में 24 घंटे के अंदर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है, ASP पूर्वी मनोजरावत शनिवार शाम 4 बजे जानकारी दिया है कि बीते 25 सितंबर को स्कूल से छुट्टी लेकर अपने घर वापस पीड़िता आई थी और 2बजे लड़की के ससुर के फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि साहिब का अपहरण हो गया है, पुलिस ने सक्सेसफुलबरामद कर लिया है।