मंडी शहर स्थित बिजय हाई स्कूल के भवन के लकड़ी के खंभे बारिश के पानी से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। छत से गिरने वाले पानी की निकासी के लिए डाउन पाइप का कोई प्रावधान नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। स्कूल के पूर्व छात्रों ने इस मामले को उठाया है।छत से टपकने वाला बारिश का पानी सीधे लकड़ी के खंभों पर गिरता है, जिससे वे लगातार खराब हो रहे हैं।