वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 11बजे एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, शिवानंद के बड़े भाई जब दुकान से घर लौट रहे थे तब दिनेश पटेल के घर के सामने कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों में अशोक कुमार, निरज कुमार,अभिषेक कुमार , शिवम उर्फ दादू और पंचू शामिल हैं।