बांका अमरपुर मुख्य मार्ग स्थित पुलिस लाइन के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जेएसआई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मंगलवार की सुबह 11:30 बजे उनका प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया। जानकारी के अनुसार जेएसआई अरुण कुमार बाइक से अपने ड्यूटी पर जा रहे थे।इस दौरान पुलिस लाइन के समीप एक पिकअप वाहन से बचने के दौरान वह असंतुलित होकर बाइक से गिर गए और जख्मी हो गए।