दहगवाँ ब्लॉक क्षेत्र के गाँव रफतपुर मोरु जनूबी में घायल अवस्था में पड़े गौवंश का उपचार करने के लिये गौ सेवक पहुँचे हैं। गौ सेवक दारा सिंह द्वारा बताया गया रविवार को उन्हें लगभग 2:00 बजे गाँव के व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गयी कि एक गौवंश का पैर सड़ रहा हैं। डायल 112 पुलिस कर्मियों को बुलाकर गौ वंश का सेवकों द्वारा उपचार किया गया हैं।