सिविल लाइन इलाके के सराय ऐसर गांव के रहने वाले सिंचाई विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मी 48 वर्षीय अजय कुमार यादव का शव 48 घंटे बाद औरैया जनपद के अन्तौल गांव के पास भोगनीपुर नहर में बुधवार सुबह मिलने से स्वजन में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मनोजा देवी के द्वारा शिनाख्त किए जाने के बाद पुलिस ने पीएम कराया, जिसके बाद पैतृक गांव में शाम 5 बजे अंतिम संस्कार हुआ।