बड़ी ढाका निवासी 43 वर्षीय माे आलमगीर की शव काे पंजाब के एक अस्पताल से परिजनाें काे मिला। जिसके बाद परिजन शव काे लेकर शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे बड़ी ढाका गांव पहुंचे, जहां शव पहुंचने के बाद पूर्व जिला परिषद सदस्य मनाेज सिंह चंद्रवंशी सहित ग्रामीण घर पहुंचे अाैर परिजनाें काे सात्वना दिया।