सदर प्रखंड के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आगामी 16 सितम्बर को बच्चों को अलबेन्डाजोल की गोली खिलाकर कृमि संक्रमण से बचाव किया जाएगा। इसको लेकर सदर प्रखंड स्थित बीडीओ कार्यालय में बीडीओ साधु शरण पांडेय की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।