बारां जिले के भटवाड़ा गांव में गणेश जी के धड़ की पूजा होती है कोई भी शुभ कार्य करने से पूर्व जिले सहित प्रदेश के दूरदराज से श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा करने पहुंचते हैं यहां पर सन 1400 से पूर्व त्रिनेत्र गणेश प्रतिमा स्थापित थी वर्तमान में यहां भगवान गणेश के धड़ की पूजा मौडया गणेश जी के नाम से की जाती है। गणेश चतुर्थी पर यहा हजारों श्रद्धालु आते हैं।