नोहर श्री रामलीला आयोजन के लिए ध्वज पूजन कार्यकम 17 सितंबर से शुरू होगा रामलीला मंचन शुक्रवार को नोहर में सेठ ईसर दास थिरानी रामलीला मैदान में श्रीराम नवयुवक विजय नाट्य परिषद के रंगमंच पर 17 सितंबर से शुरू होने वाली बाड़ी वाली रामलीला के आयोजन को लेकर ध्वज पूजन किया। कमेटी के अध्यक्ष चौथ में पारित ने बताया कि 17 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रामलीला का होगा आयोजित।