सीकर के हर्ष पर्वत पर गुरुवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा होते-होते चला गया। दिल्ली का एक परिवार कर में सवार होकर हर्ष पर्वत पर घूमने गया था। वापस उतरते समय कार अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई। गनीमत रही कि कार के सामने बड़ा पत्थर आ गया, जिससे कार खाई में गिरने से बच गई। कार में पांच लोग सवार थे सभी सकुशल है। पिछले दिनों यहां एक महिला और पुरुष की मौत हो गई थी।