महादेव इंक्लेब और कैट के तत्वावधान में सदर अस्पताल बांका में साेमवार की दाेपहर करीब 12 बजे रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। महादेव इंक्लेब के 5 सक्रिय सदस्यों ने अपना रक्तदान किया अाैर बांका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने 5 यूनिट रक्त संग्रह कराया।