मानधाता थाना क्षेत्र के पनियारी गाव निवासी श्री राम द्विवेदी की जमीन पर लगे हरे बबूल के पेड़ को बिना अनुमति के काटने की शिकायत की गई है।उनका कहना है कि एक हफ्ते के लिए वैष्णव देवी धाम चले गए थे। वापस आये तो देखा कि पेड़ कटा हुआ था।जो अकोढिया गांव के आरा मशीन पर रखा गया है। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित सोमवार की शाम 5:00 बजे मानधाता थाना में तहरीर दी है।