रामगढ़ सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है,जिले के प्रसिद्ध सरकारी अस्पताल रामगढ़ सदर अस्पताल में अस्पताल कर्मियों की लापरवाही से बच्चे का प्रसव बाहर बारंडे पर हो गया,चैनगढ़ा निवासी हरीलाल महतो अपने पत्नी रूना देवी का डिलीवरी कराने को लेकर आए हुए थे,इस बीच अस्पताल में रूम जगह की कमी के कारण बाहर बारंडा में पेशेंट को रखा गया था