जिले में लगातार हो रही भारी बारिश व नवल सागर क्षेत्र के ऊपरी हिस्से में बारिश होने के चलते नवल सागर तालाब का जलस्तर बढ़ गया।जिसके बाद रविवार को दोपहर को नगर परिषद द्वारा मुनादी करा कर तालाब का परी छोड़ा गया जिसके चलते बिना बारिश के ही रविवार दोपहर को नगदी बाजार में तीन फीट तक बह निकला । पानी छोड़ने से सदर बाजार नगदी बाजार ठठेरा बाजार बम आवागमन बन्द हो गया।