द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पराशर और तुंगा में आसमानी बिजली गिरने से 7 भैंसों और 10 बकरियों की मौत मोके पर हो गयी है। पराशर में आसमानी बिजली गिरने से गुजर समुदाय के पशुपालकों की 7 भैंसों की मौत हो गई है। जबकि भेड़पालको की बकरियां मर गयी है जबकि कुछ घायल है। मुश्लाधार बारिश और आसमानी बिजली इन पशुपालकों की भैंसों पर गिरने से इनकी मौत मौके पर ही हो गयी है।