गैसाबाद थाना क्षेत्र के भटदेवा निवासी किसान से ऑनलाईन धोखाधड़ी का मामला सामने आया ,पीड़ित किसान हीरालाल पटेल ने साइबर शाखा हटा,पुलिस थानां हटा और गैसाबाद में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैपीड़ित किसान के परिजन ने आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे बताया कि 28 जुलाई को कुंवरपुर समिति खरीदी केंद्र पर उसने मूंग की उपज दी थी