किसान भवन परैया के सभागार में गुरुवार दोपहर 2को BLO पर्यवेक्षक व BLO की बैठक हुई। प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह BDO आई एस ट्विंकल ने सभी को बताया गया कि विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत हर घर सत्यापन उपरांत नई मतदाता सूची का प्रकाशन 1 अगस्त को किया जा रहा है। मतदाता सूची से जुड़ी समस्या को लेकर मतदाता अपना आवेदन दे सकेंगे।