ग्राम पंचायत कदई महिमापुर के मजरा मधवापुर स्तिथ गौशाला में जलभराव की समस्या व मृत गोवंशो के अन्तिम क्रिया की व्यवस्था सही ढंग से न होने के चलते गौवंशो को संसारपुर व पारा परसादीपुर की गौशाला में शुक्रवार को शिफ्ट किया गया । इस दौरान मौके पर बीडीओ पहला विकास कुमार सिंह , पशु चिकित्साधिकारी पहला विनीत यादव, प्रधान पति रामू कनौजिया आदि मौजूद रहे।