कुंडा इलाके के चौसा गांव निवासी नरेंद्र सिंह ने गुरुवार शाम 4 बजे पुलिस को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि 2 सितंबर को वह रात में ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही नीलेश और लव मिश्रा ने उसे रोका और पिस्टल की मुठिया से उसके चेहरे पर वार कर दिया । जिससे वह घायल हो गया ।शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।