बाढ़ में 10 दिन पूर्व हुई बारिश का पानी अब तक अस्पताल कैंपस से बाहर नहीं निकाला गया है। इसी गंदे पानी से होकर मरीज और उनके परिजन अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर हैं। पानी से बदबू आने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।मंगलवार को लगभग शाम 4 बजे अस्पताल से लौट रहे जदयू के वरिष्ठ नेता शंभू नारायण सिंह ने नगर परिषद और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।