सुनेल क्षेत्र के ओसाव गांव में गैस टंकी की नली में आग लगने से कमरे में आग लग गई।जिससे घरेलू सामान जल गया। पीड़ित राधेश्याम ने गुरुवार शाम करीब 7 बजे बताया कि वो गैस चूल्हे पर चाय बना रहा था।उसी दौरान गैस टंकी से आ रही नली में आग लग गई।आग पूरे कमरे में फैल गई।जिससे कमरे में रखा फ्रीज,टीवी, अलमारी सहित हजारों रुपए का घरेलू सामान जल गया।