कवाई थाना क्षेत्र के टांचा गांव में शनिवार को आपसी लड़ाई झगड़े में एक युवक घायल हो गया जिसे कवाई अस्पताल से उपचार के लिए जिला अस्पताल रैपर किया जहां घायल का उपचार जारी है अस्पताल चौकी के हेड कांस्टेबल कलूवा राम ने बताया की लड़ाई झगड़े में भंवर सिंह 35 वर्ष पुत्र दौलत राम कुशवाहा घायल हो गया जिसका उपचार जारी है