सेवडा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने आज शनिवार 5 बजे रतनगढ़ मार्ग पर ग्राम बस्तूरी से एक दर्जन से अधिक भक्ति पेंढ भरते हुए रतनगढ़ दर्शन करने जा रथे थे मार्ग से गुजर रही सेवड़ा विधायक ने प्रदीप अग्रवाल अपना काफिला रोककर सभी भक्तों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया मौके पर मौजूद अपने स्टाफ को तत्काल भगुवापुरा भेज कर फलाहार मंगवाकर वितरण किया लोगों ने की प्रशंसा