गुमला घाघरा रोड स्थित चंदाली के पास दो बाइक आपस में टकरा गई घटना में अंजन निवासी सुधीर लोहरा राजकुमार महली दिलमोहन महली और घाघरा निवासी विजय महली घायल हो गए। चारों दो बाइक में सवार होकर सोसो अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने आए थे। वहीं चारों ने जमकर शराब पी लिया इसके बाद रविवार की रात अपने घर जा रहे थे तभी आपस में टकरा गए।